कोरोना के खतरे ने बरपाया ऐसा कहर………. मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा घाट और हर की पौड़ी सूनी

Uttarakhand- मकर संक्रांति के अवसर पर जहां पहले लाखों की संख्या में देशभर के श्रद्धालु आकर हरिद्वार जैसे पावन क्षेत्र में गंगा घाट पर स्नान करते थे वही इस बार की मकर संक्रांति में घाटों पर सूनापन छाया हुआ है।


दरअसल प्रशासन द्वारा गंगा घाट और हर की पौड़ी समेत विभिन्न जगहों पर स्नान के लिए प्रशासन ने रोक लगा दी है तथा पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग कर श्रद्धालुओं के लिए हर की पौड़ी समेत अन्य घाटों को भी सील कर दिया गया है। तथा प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र को चार जोन व आठ सेक्टरों में बांट दिया गया है तथा वहां पर कोई भी पवित्र स्नान नहीं कर पाएगा। इसके लिए क्षेत्र में पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई है।


तथा बाहर से आए श्रद्धालुओं को बॉर्डर से ही बाहर भेज दिया जा रहा है।
धर्मनगरी हरिद्वार जो कि मकर संक्रांति के अवसर पर अपने पवित्र स्थान के लिए जाने जाती थी आज वहां पर बेहद ही सूनापन छाया हुआ है और वहां का यह नजारा पहली बार देखने को मिल रहा है।
तथा क्षेत्र में 1 दिन पहले से ही पुलिस और अन्य कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है ताकि कोई भी वहां पर आकर कोविड गाइडलाइन का उलंघन ना कर पाए।