![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
बागेश्वर| राज्य में अंत्योदय राशन कार्ड से 3 सिलिंडर निशुल्क दिए जाने की योजना चल रही है| इस योजना के तहत आयल कंपनियों ने एलपीजी आईडी मैपिंग कर ली है|
जिला आपूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने कहा कि योजना के अंतर्गत अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को वित्तीय वर्ष 2022-23 अप्रैल से जुलाई 2022 के मध्य पहला, अगस्त से नवंबर के मध्य दूसरा और दिसंबर से मार्च के मध्य तीसरा निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल कराया जाएगा|
अंत्योदय कार्ड धारकों इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले गैस का पूरा मूल्य गैस एजेंसी में जमा कर नियमानुसार सिलिंडर लेना होगा| जिसके बाद
धनराशि सीधी उपभोक्ता के खाते में डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरित की जाएगी| अगर उपभोक्ता 4 माह में सिलेंडर रिफिल नहीं करवाता तो 4 माह में एक निशुल्क कोटा स्वत समाप्त हो जाएगा|
अब तक जो अंत्योदय राशन कार्ड धारक कनेक्शन नहीं ले पाए हैं उन्हें नया गैस कनेक्शन लेना होगा| इसके बाद उन्हें योजना के तहत निशुल्क रिफिल का लाभ देय होगा| अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के नाम गैस कनेक्शन है लेकिन उनका नाम उक्त मैपिंग सूची में सम्मानित नहीं होने के कारण योजना के लाभ लेने में समस्या हो रही है तो वह संबंधित गैस एजेंसी पूर्ति निरीक्षक जिला पूर्ति कार्यालय बागेश्वर में राशन कार्ड, मोबाइल नंबर और एलपीजी गैस कनेक्शन के अभिलेख जमा करवाकर मैपिंग करवाकर योजना का लाभ ले सकते हैं|
संबंधित एजेंसी में दिसंबर 2022 से मार्च 2023 के मध्य की अवधि में अपना तृतीय कोटा रिफिल करवा लेने की अपील की है|
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)