![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य में यूपी पुलिस में तैनात दरोगा के बेटे ने दबंगई दिखाई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश जिला मुजफ्फरनगर निवासी बुलंदशहर में तैनात पुलिस के एक दरोगा के बेटे ने दो युवतियों समेत अपने तीन दोस्तों के साथ ऋषिकेश में दबंगई की। उन्होंने एक बाइक को अपनी तेज रफ्तार कार से टक्कर मार दी और जब कार का पीछा करते हुए स्थानीय निवासियों ने उन्हें रोका तो दरोगा के बेटे ने उनके साथ गाली-गलौज की और पुलिस की धौस दिखाई और यही नहीं बल्कि कार में बैठे उसके दोस्तों ने भी बदतमीजी की। इस बात की सूचना जब पुलिस को मिली तो उन्होंने उत्तर प्रदेश के दरोगा के बेटे और उसके साथियों को काफी फटकार लगाई जिसके बाद एमवी एक्ट में उनका चालान कर उन्हें छोड़ दिया। दरअसल मामला यह है कि एम्स रोड कोयल घाटी की ओर बीते मंगलवार की दोपहर को तेज गति से एक कार आई और यह कई लोगों से टकराते टकराते बची। जब इस प्रकार की हरकतें करने पर एक बाइक सवार युवक ने कार चलाने वाले को टोका तो उन्हें यह बात खटक गई तथा गाली गलौज शुरू कर दी। कोयल घाटी पहुंचने तक कार सवार ने कई बाइको को भी टक्कर मारी और स्थानीय लोगों ने पीछा करते हुए कार को रोक लिया जब कार चालक ने खुद को घिरा हुआ देखा तो रौब दिखाते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा का बेटा है और उसने कार के शीशे के पास अपने पिता की खाकी रंग की टोपी भी रखी हुई दिखाई। यह बात सुनने के बाद लोगों का पारा चढ़ गया और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने इन चारों को पकड़ लिया और कोतवाली लेकर गई। वहां इन्हें फटकार लगाते हुए एमवी एक्ट में इनके खिलाफ कार्यवाही की गई।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)