उत्तराखंड। पार्टी ब्लॉक निवासी एक छात्रा जो वर्तमान में चंपावत में पढ़ाई कर रही है उसने पुलिस में तहरीर दी है कि एक फौजी ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार उससे दुष्कर्म किया। लेकिन जब उसने शादी की बात कही तो वह मुकर गया ।
छात्रा ने बताया कि चंपावत मुख्यालय के नजदीकी गांव निवासी रंजीत बोरा से 4 साल पहले उसकी मुलाकात हुई थी। तथा रंजीत ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया लेकिन जब शादी की बात आई तो रंजीत मुकर गया और छात्रा को धमकी देने लगा। कोतवाल शांति कुमार ने बताया कि रंजीत सेना में जवान है अभी तक पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया मगर छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने उस पर मुकदमा दर्ज कर दिया है तथा पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।