बागेश्वर| कपकोट तहसील के दूरस्थ स्थित एक सरकारी स्कूल के छात्र को प्रधानाध्यापक ने थप्पड़ मारा| जिसकी सूचना छात्र के पिता ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर दी| सूचना मिलते ही थाने से पुलिस भेजी गई, लेकिन छात्र के अभिभावकों ने प्राधानाध्यापक के खिलाफ तहरीर नहीं दी|
बताते चलें कि छात्र के पिता ने 112 नंबर पर घटना की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानाचार्य के थप्पड़ मारने से छात्र के कान में चोट आई है| छात्र का इलाज जिला अस्पताल में इमरजेंसी में किया गया| कान की जांच के लिए छात्र को हायर सेंटर रेफर किया गया|
यह घटना शनिवार की बताई जा रही है|
कपकोट थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि 112 पर शिकायत आई थी| पुलिस टीम मौके पर भेजी गई, लेकिन छात्र के अभिभावकों ने पुलिस को घटना के संबंध में तहरीर नहीं दी| समझा जा रहा है कि दोनों पक्षों का समझौता हो गया| मामले में तहरीर मिलने पर कोई कार्रवाई की जाएगी|