देश के जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकी हमने देखने को मिलते हैं। बता दे कि जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में फिर से एक बस हादसा सामने आया है जिसमें 10 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई है। पीड़ित परिवारों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपनी संवेदना दी है और कहा है कि घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की मै कामना करती हूं।
बता दे कि जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकी हमला हो गया जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई इस दौरान आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला किया हमले पर पीएम मोदी की खास नजर है उन्होंने इस घटना में काफी दुख व्यक्त किया है और राष्ट्रपति ने भी घटना पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्थिति का जायजा लिया तथा उनके द्वारा हालातो पर नजर बनाए रखने और परिवारों को हर संभव सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। आतंकवादियों की तलाश के लिए संयुक्त अभियान शुरू किया गया है और हमले के पीछे जो लोग हैं उन्हें बक्शा नहीं जाएगा। इस आतंकी हमले में कई लोगों ने अपनी जान गवाई है और इस अपराध के पीछे जो भी लोग हैं उन्हें जल्द से जल्द दंडित करने के निर्देश भी प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए हैं और कहा गया है कि घायलों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा तथा देखभाल प्रदान की जाए। इस हादसे में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के अलावा जेपी नड्डा ,राजनाथ सिंह और अमित शाह ने भी ट्वीट करते हुए दुख व्यक्त किया है।