रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को साल 2023 में एक साल हो जाएगा। यह युद्ध पिछले 10 महीनों से भी अधिक समय से चल रहा है और अब इस युद्ध के मामले में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि वह यूक्रेन युद्ध की समाप्ति चाहते हैं तथा यह युद्ध कूटनीति के जरिए खत्म होना चाहिए और यही नहीं बल्कि बाकी के सभी हिंसक टकराव भी बातचीत के जरिए खत्म होने चाहिए। पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में शांति स्थापित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। वहां जितनी जल्दी शांति स्थापित हो जाएगी उतना ही अच्छा रहेगा। साथ में उन्होंने अमेरिका के पैट्रियाट मिसाइल डिफेंस सिस्टम को पुराना बताते हुए कहा कि रूसी सेना उससे निपटने में सक्षम है। इसी बीच रूसी राष्ट्रपति के क्रेमलिन कार्यालय के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव का कहना है कि पैट्रियाट मिसाइल डिफेंस सिस्टम रूस को उसका लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक पाएगा और अमेरिकी हथियारों से युद्ध की तस्वीर और ज्यादा भयावह हो जाएगी जिसका खामियाजा यूक्रेन को भुगतना पड़ेगा। दरअसल अमेरिका ने अपना यह डिफेंस सिस्टम यूक्रेन को देने की घोषणा की है मगर इसी बीच रूस ने भी पलटवार करते हुए अपने हथियारों के बारे में बताया है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम
- बागेश्वर:- अग्निशमन एवं रोकथाम के वालियंटर,फायर फाइटर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण……डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
- बागेश्वर:- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निकाली जन -जागरुकता रैली…..डीएम एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना