
भारत ने बीते रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियन ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है और ऐसे में पूरे देश में काफी धूमधाम से जश्न मनाया गया। इसके साथ ही उत्तराखंड राज्य में भी भारत की जीत का जश्न काफी धूमधाम से मनाया गया। देहरादून में तो आतिशबाजी के साथ ढोल नगाड़ों की धुन पर लोग जमकर नाचे इसके अलावा अल्मोड़ा और आसपास के क्षेत्रों में भी आतिशबाजी देखने को मिली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है और इसका जश्न उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जमकर मनाया गया। आसमान में आतिशबाजी और जमीन पर ढोल नगाड़ों की धुन पर लोग काफी उत्साहित दिखे। देहरादून के विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट पर फाइनल मैच को लेकर विशेष तैयारी की गई थी और उत्तराखंड तथा पूरे देश के लिए बीता हुआ संडे सुपर संडे रहा।
