जंग की मार से यूक्रेन की जनता सबवे में शरण लेने के लिए हुई मजबूर……डॉक्टर्स ने सबवे में ही संचालित किया मेटरनिटी हॉस्पिटल

यूक्रेन और रूस के बीच चल रही भयानक जंग में यूक्रेन की आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहां की करीब 15,000 जनता जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं उन्हें अपना घर छोड़कर सबवे में शरण लेनी पड़ रही है। युद्ध से पहले जहां यूक्रेन के सबवे जगमगाते हुए काफी अच्छे लगते थे और वही उनमें सूटकेस, फोम के गद्दे व खाने का सामान पड़ा हुआ है। एक ही गद्दे में पांच से छह लोगों को सोना पड़ता है हालांकि सबवे में बाहर के अपेक्षा कम ठंड है मगर यहां रहना काफी मुश्किल हो रहा है। सबवे में रह रहे कुछ लोगों का कहना है कि बाहर मिसाइल्स अटैक हो रहे हैं बमबारी हो रही है और वहां पर रहना मौत से कम नहीं इसलिए कम सुविधाओं में ही बाहर के अपेक्षा अंदर रहना हम सब के लिए सुरक्षित है। बता दें कि यूक्रेन में मेटरनिटी हॉस्पिटल भी सबवे में संचालित किए जा रहे हैं तथा अभी तक सबवे में ही 5 नवजात शिशुओं का जन्म हुआ है तथा वहीं पर गर्भवती महिलाओं का ख्याल रखा जाता है। यूक्रेन के कीव शहर के मेयर ने इस बात की जानकारी बुधवार को दी थी कि सबवे में रहने के लिए कम से कम 15000 लोग मजबूर हैं। तथा सबवे में रह रहे लोग इस युद्ध के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। मगर रूस और यूक्रेन दोनों युद्ध में इस प्रकार डटे हुए हैं कि अभी यह कहना मुश्किल होगा कि जल्द ही यह युद्ध खत्म होने वाला है।