
मिस यूनिवर्स के आयोजकों ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के नियमों में कुछ बदलाव करते हुए महिलाओं को काफी छूट दी है। बता दे कि नए नियमों के अनुसार अब साल 2023 से शादीशुदा महिलाएं भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकती हैं यह नियम मिस यूनिवर्स के 72 वें संस्करण यानी कि 2023 से लागू होगा और इसमें शादीशुदा महिलाएं भी हिस्सा ले सकती हैं। दरअसल पहले मिस यूनिवर्स में 18 से 28 साल तक की अविवाहित महिलाएं हिस्सा लेती थी मगर अब उम्र सीमा तो वही है लेकिन शादीशुदा महिलाओं को भी अब इसमें मौका दिया जाएगा जो महिलाएं मां भी हैं वह भी इसमें हिस्सा ले सकती हैं। इस बदलाव की जानकारी मिस यूनिवर्स के आयोजकों ने एक मेमो के जरिए दी है और नोट में कहा गया है कि शादी करना महिलाओं का अपना व्यक्तिगत फैसला है और वे अपने जीवन में किसी भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं हम उनकी सफलता में बाधा उत्पन्न नहीं करना चाहते इसलिए यह फैसला लिया गया है।यानी कि अब इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए मैटरनल और पैटरनल स्टेट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस नियम के बदलने के बाद साल 2020 की मिस यूनिवर्स खिताब जीत चुकी मेक्सिको की एंड्रिया मेजा का कहना है कि मुझे इस बात से काफी खुशी हो रही है और उन्होंने मिस यूनिवर्स के आयोजकों के इस फैसले का स्वागत भी किया है। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि महिलाएं अब नेतृत्व करने वाले पदों पर काबिज हो रही हैं जहां पर पहले पुरुष हुआ करते थे अब वहां पर महिलाएं भी हैं तथा इसी को देखते हुए अब ब्यूटी पेजेंट को भी बदलना चाहिए इसमें परिवार वाली महिलाओं को भी प्रतिभाग करने के लिए स्वतंत्रता मिलनी चाहिए। बता दे कि जब एंड्रिया मेजा ने 2020 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था तो तब इन पर भी शादीशुदा होने का आरोप लगाया गया था।


