नए कलेवर में निखरेगा बूढ़ाकेदार…. मंदिर का दो करोड़ रुपए की धनराशि से होगा कायाकल्प

उत्तराखंड राज्य में स्थित बूढ़ाकेदार नए कलेवर में निखरेगा। बता दे कि प्रसिद्ध बूढ़ाकेदार के सुंदरीकरण के लिए 2 करोड़ रुपए की धनराशि पास हो चुकी है। मंदिर का कायाकल्प होने जा रहा है और इस मंदिर को संवारा जाएगा व नए स्वरूप में यह नजर आएगा।

मंदिर को भव्यता देने के लिए राजस्थान से कारीगर पहुंचे हैं। वहीं कीमती पत्थरों से मंदिर परिसर में विशेष नक्काशी भी की जा रही है। मंदिर को भव्य दान देने के लिए क्षेत्र वासियों ने बढ़ चढ़कर आर्थिक सहयोग दिया है। बता दें कि इस बूढ़ा केदार की आधारशिला पूर्व में शंकराचार्य ने रखें रखी थी। मंदिर में दर्शन के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा नेपाल आदि जगहों से भी श्रद्धालु आते हैं और मंदिर को नए स्वरूप में निखारने के लिए अब 2 करोड़ की धनराशि भी जारी कर दी गई है। इसका कार्य काफी तेजी से हो रहा है और जल्दी मंदिर दिव्य तथा भव्य रूप में दिखाई देगा। मंदिर के ऊपरी हिस्से को और अधिक बढ़ाया जाएगा ताकि दूर से ही मंदिर की भव्यता लोगों को देख पाए इसके लिए एक दर्जन कारीगर काम करेंगे।