नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत तय हुई पहली कक्षा में दाखिला लेने की न्यूनतम उम्र

नई दिल्ली| नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पहली कक्षा में दाखिला लेने के लिए न्यूनतम उम्र तय हो गई है| यह नियम पूरे देश में एक समान लागू होगा|


अब स्कूलों में पहली कक्षा में दाखिला लेने की न्यूनतम उम्र 6 साल होगी| इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर शैक्षणिक सत्र 2023-24 से ही नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति नीति के अनुसार दाखिला नियमों में बदलाव करने का निर्देश दिया है| इसके अमल में आने के बाद पूरे देश में पहली कक्षा में दाखिले की उम्र एक समान हो जाएगी| इससे तबादला होने पर या किसी अन्य कारण से शहर या राज्य बदलने पर अभिभावकों को बच्चों के दाखिले में दिक्कत नहीं होगी|


अधिकारियों का कहना है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बच्चों की नींव को मजबूत करने पर जोर दिया गया है, इसके लिए 3 से 8 आयु वर्ग के सभी बच्चों के लिए 5 वर्ष तक का सीखने का मौका देना है|