शुरू होने जा रहा है ऑपरेशन गंगा का अंतिम चरण…… जानिए अब तक कितने भारतीय आए वापस तथा कितने हैं बाकी

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे तनाव में कई भारतीय नागरिक यूक्रेन में फंसे हुए थे जिन्हें वहां से सुरक्षित वापस लाने के लिए भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन गंगा चलाया गया जो कि अब अपने अंतिम चरण पर है। तथा जानकारी के मुताबिक पता चला है कि ऑपरेशन गंगा के तहत अभी तक कुल 19920 भारतीय नागरिकों को भारत वापस लाया गया है। तथा जानकारी के मुताबिक आज सोमवार के दिन में 8 विशेष उड़ानों के जरिए 1500 से अधिक भारतीयों को स्वदेश वापस लाया जाएगा। तथा भारतीय दूतावास जो के हंगरी में स्थित है ने ट्वीट कर घोषणा की है कि सभी भारतीय जो भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं उन्हें भारत लाने के लिए निर्धारित कांटेक्ट पॉइंट पर रिपोर्ट करें। तथा फंसे हुए सभी भारतीय तत्काल एक ऑनलाइन फॉर्म भरे जिसमें कि उनकी लोकेशन तथा अन्य विवरण मांगा गया है। बता दें कि ऑपरेशन गंगा के तहत अभी तक कोई 76 उड़ानों द्वारा 19,920 से अधिक भारतीयों को वापस लाया जा चुका है। तथा इनमें से 10 उड़ानें वायुसेना के विमान भी भर चुके हैं। ऑपरेशन गंगा अब अपने अंतिम चरण में हैं तथा भारत सरकार प्रयासरत है कि जल्द से जल्द यूक्रेन में फंसे हुए अन्य नागरिकों को भी स्वदेश वापस लाया जाए।