![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
बीते मंगलवार 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु में सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत एक हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हो गए तथा आज उनकी अंतिम विदाई है। आज यानी कि 10 दिसंबर 2021 को सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत तथा उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 11 जांबाज जवानों का अंतिम संस्कार हो जाएगा। इन सभी का अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट में होना है।
तथा शहीद हुए सभी लोगों के पार्थिव को पहले उनके घर ले जाया गया ताकि आम लोगों को भी उनके दर्शन हो सके तथा उसके बाद उन्हें दिल्ली कैंट की ओर ले जाया जा रहा है। जनरल की अंतिम विदाई में शामिल होने देश के कई नामी-गिरामी हस्तियां आई। जनरल को श्रद्धांजलि देने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना, कांग्रेस से राहुल गांधी समेत कई नामी-गिरामी हस्तियां पहुंची। इसी दौरान लोगों ने “जब तक सूरज चांद रहेगा बिपिन जी का नाम रहेगा” के नारे के साथ जनरल को अंतिम विदाई दी।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)