श्रीनगर| पुलवामा आत्मघाती हमले का अंतिम गुनाहगार भी मारा गया| कश्मीर में सक्रिय अंतिम गुनाहगार समीर डार उर्फ हंसजा भी मारा गया है| पुलिस उसकी मौत को साबित करने के लिए उसके डीएनए के नमूनों को उसके स्वजनों के डीएनए के नमूनों के साथ मिलाकर देखेगी| यह दावा आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने शनिवार को किया है| समीर डार 10 लाख का इनामी आतंकी था|
आईजीपी के विजय कुमार ने समीर के मारे जाने का दावा करते हुए कहा कि अनंतनाग में 29-30 दिसंबर की मध्यरात्रि को हुई मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों में एक समीर डार ही है| मृतक आतंकी की तस्वीर और समीर डार की उपलब्ध तस्वीरों के आधार पर हम यह मान रहे हैं कि समीर डार मारा गया है| अब इसकी पुष्टि करने के लिए हम उनके डीएनए के नमूनों को उनके स्वजनों के डीएनए के नमूनों से मिलाएंगे|
पुलिस ने दावा किया है कि अनंतनाग मुठभेड़ में मुफ्ती अल्ताफ, निसार खांडे, और एक पाकिस्तानी आतंकी रईस मारा गया है|