काफी विरोध के बाद सिनेमाघरों में ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज होने जा रही है। बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़ चैनलों की डिबेट तक जोरों- शोरों से चर्चा में रही। इसकी रिलीज डेट रोकने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया और यह फिल्म अब लगभग 10 कट के साथ सेंसर बोर्ड से पास हो चुकी है और रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर देश में वैसा ही माहौल बन सकता है जैसा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर था और उम्मीद की जा रही है कि दर्शकों के दिल को ‘द केरल स्टोरी’ ‘ द कश्मीर फाइल्स’ की तरह भाएगी। ‘द केरल स्टोरी’ के ट्रेलर रिलीज के साथ ही देशभर में बवाल शुरू हो गया। एक धर्म विशेष के लोगों को इसके कंटेंट से प्रॉब्लम है। फिल्म को दिखाया गया है कि कैसे हिंदू लड़कियों का ब्रेनवाश करके उनका धर्म परिवर्तन किया गया और उन्हें आतंक के लिए इस्तेमाल किया गया। सिनेमाघरों में यह फ़िल्म 5 मई को रिलीज होने जा रही हैं तथा दर्शकों को बेसब्री से इसका इंतजार है। यह फ़िल्म सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी है और इसमें अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सोनिया बलानी, सिद्धि इडनानी, विजय कृष्ण, प्रणय पचौरी, प्रणव मिश्रा लीड रोल में हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 5 से 7 करोड़ के बीच रहेगा। भले ही फिल्म में कोई बड़ा स्टार नही है लेकिन इसे लेकर जो माहौल बन रहा है उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में इसकी कमाई काफी अधिक हो सकती है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली