बाजपुर| कई अनियमितताएं मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बरहैनी स्थित केके अस्पताल को सील कर दिया है| अस्पताल पर बिना डॉक्टर के महिला का ऑपरेशन करने की शिकायत मिलने पर छापे मार कार्यवाही की गई थी| एसडीएम राकेश तिवारी और एसीएमओ डॉ हरेंद्र मलिक की संयुक्त टीम ने बरहैनी में स्थित केके अस्पताल में छापेमारी की| एसीएमओ डॉ मलिक ने कहा कि टीम को अस्पताल में एक महिला मिली| जिसका ऑपरेशन किया गया था| जांच में सामने आया कि इस महिला का ऑपरेशन बिना किसी विशेषज्ञ चिकित्सक के किया गया था| जिसके बाद इस महिला को जिला अस्पताल भेज दिया गया है| उन्होंने बताया कि शिकायत की पुष्टि होने के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया है और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ विधि के अनुसार जो भी कार्यवाही होगी वह की जाएगी|
Recent Posts
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली