देहरादून| पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर से फेसबुक पर अपनी तबीयत और राजनीतिक हालातो को लेकर कटाक्ष किया है|
हरीश रावत ने कहा है कि पहले में जिनको अपनी शक्ति मानता था वही मुझे कमजोर कर रहे हैं|
बता दें, हरीश रावत कुछ दिनों पहले काशीपुर जाते हुए सड़क हादसे में घायल हो गए थे| जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिर दोबारा से तबीयत खराब होने पर देहरादून के अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था| हरीश रावत के दाएं पैर में काफी तकलीफ बताई जा रही है वह सीढ़ियां भी चढ़-उतर नहीं पा रहे हैं|
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है| उनका कहना है कि, अब उनकी हालत ऐसी हो चुकी है कि वह घर की सीढ़ियां भी नहीं चढ़ पा रहे हैं| ऐसे में उन्होंने अपने समर्थकों से भी अपील की है कि, वह उनसे कम ही मिलने आए क्योंकि उनकी हालत वैसी नहीं है कि वह उठ बैठ सकें| ऐसे में उनसे मिलने वालों से अगर वह नहीं मिल पाते हैं तो उन्हें काफी तकलीफ होती है| उन्होंने इस मुश्किल की घड़ी में खुद को काफी कमजोर बताया है| उनका कहना है कि, वे संघर्ष कर रहे हैं और संघर्ष करते आए हैं|
उन्होंने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट कर व्यथा बताई है उनका कहना है कि मौजूदा वक्त में काफी कुछ उन्हें कमजोर कर रहा है लेकिन लड़ना उनका स्वभाव रहा है और वह इससे लड़ रहे हैं उन्होंने बातो ही बातों में अपनी ही पार्टी के लोगों पर भी तंज किया है, साथ ही हरीश रावत ने हालात का जिक्र करते हुए कहा है कि, उनके पैरों की तकलीफ लगातार बढ़ती जा रही है| जिससे वह घर की सीढ़ियां तक नहीं चल पा रहे हैं| यहां तक की कुर्सी पर बैठ भी नहीं पा रहे हैं| ऐसे में उनके मिलने वाले लगातार उनसे मिलने आ रहे हैं| जिनसे वह मिलने में मुश्किल महसूस कर रहे हैं| ऐसे में उन्होंने अपने समर्थकों से मिलने का एक फिक्स टाइम दिया है, जिस पर लोग उनसे मिल सकते हैं|