गिनीज टीम आज करेगी ऐलान…. दीपोत्सव से पहले रामनगरी में रिकॉर्ड बनने शुरू

रामनगरी में दीपोत्सव से पहले नए रिकॉर्ड बनने शुरू हो गए हैं। दीपोत्सव से पहले शनिवार को सरयू आरती में 21000 लोगों के शामिल होने के बाद यहां पर एक नया रिकॉर्ड कायम हो गया है और आज इसके लिए गिनीज टीम ऐलान करेगी। रामनगरी अयोध्या में हर वर्ष नए रिकॉर्ड बनते हैं और इस बार भी रामनगरी में कीर्तिमान स्थापित होने शुरू हो गए हैं। बीते शनिवार को सरयू आरती हुई जिसमें 21000 लोग शामिल हुए। इस बात को लेकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारी निश्चल बरोट का कहना है कि हमने यहां सबसे अधिक लोगों द्वारा एक साथ आरती करने का रिकॉर्ड बनाया है। प्रतिभागियों को दोपहर 3:00 बजे से क्यूआर कोड देकर उनकी गिनती शुरू की गई और क्यूआर कोड स्कैन करने से पता चला कि कब किस व्यक्ति ने प्रवेश किया है और इस दौरान शाम तक 21000 से अधिक प्रतिभागी सरयू आरती में शामिल हुए जो कि अब तक सबसे अधिक है।

Leave a Reply