बारिश रुकने के बाद धधक उठे अल्मोड़ा के जंगल…….. जानिए कितना हुआ नुकसान

पिछले तीन-चार दिनों से बारिश रुकने के बाद उत्तराखंड राज्य के जंगलों में आग लगनी शुरू हो गई है और वही अल्मोड़ा जिले के जंगलों में भी आग से काफी नुकसान हुआ है। बारिश का दौर थमने के साथ ही बढ़ती गर्मी के बीच जंगल आग से धधक रहे हैं। बीते शुक्रवार को अल्मोड़ा- ताकुला मोटर मार्ग में कालीगढ़ के समीप आग लग गई और कुछ ही समय के बाद जंगल के एक बड़े हिस्से को आग ने अपने आगोश में ले लिया। इससे वनसंपदा को बहुत भारी नुकसान पहुंचा है। इन दिनों बढ़ती गर्मी ने आग की घटनाओं को भी बढ़ा दिया है और वन संपदा लगातार क्षतिग्रस्त हो रही है। बीते शुक्रवार को कालीमठ के समीप जंगल में भीषण आग लग गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जंगल में एकत्र कूड़े के ढेर में आग लगा रहे थे और उससे आग फैल गई जिसे काबू में करने का प्रयास किया गया लेकिन देर तक आग पर काबू नहीं पाया गया और इस दौरान जंगल को काफी नुकसान हुआ।