
25 जनवरी यानी आज उत्तराखंड के भक्तों को रामलला के दर्शन करने के लिए हरिद्वार से आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या रवाना होनी थी| इसके लिए भक्तों की सीट बुक की जा चुकी थी| ट्रेन के संचालन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी, लेकिन अयोध्या में भक्तों की संख्या बढ़ने के कारण इस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है| अब फरवरी के प्रथम सप्ताह में ट्रेन का नया शेड्यूल तय किया जाएगा|
दरअसल दिल्ली से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेनों के संचालन का शेड्यूल जारी किया गया था| इसमें 25 जनवरी को हरिद्वार से अयोध्या के लिए ट्रेन को प्रस्थान करना था| ट्रेन में 1600 राम भक्तों को अयोध्या ले जाने की तैयारी थी| आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद की ओर से राम भक्तों की प्रस्तावित सूची के आधार पर सीटों का प्रबंधन किया गया था| मंगलवार को अयोध्या में भक्तों की भीड़ बढ़ गई| इस कारण बसों का संचालन अयोध्या के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया| वहीं रेलवे ने भी तत्काल निर्णय लिया|
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख संजय कुमार के मुताबिक, आस्था स्पेशल ट्रेन को 25 जनवरी को हरिद्वार से रवाना होना था, लेकिन भक्तों की संख्या अयोध्या में अधिक होने के चलते ट्रेन को रद्द कर दिया गया है| इसकी सूचना संगठन में उच्च स्तर से उन्हें प्रेषित की गई है|
