अदाणी के शेयरों में गिरावट सिर्फ एक कंपनी से जुड़ा मामला -: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली| एक साक्षात्कार के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि शेयर बाजार को स्थिर बनाए रखने के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेवी) और बैंकिंग नियामक रिजर्व बैंक को हमेशा सतर्क रहना चाहिए| साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अदाणी के शेयरों में गिरावट सिर्फ एक कंपनी से जुड़ा मामला है|


बैंक व बीमा कंपनियों ने किसी एक कंपनी को बहुत अधिक पैसे नहीं दिए हैं| कहा हां बाजार में कभी-कभी उतार-चढ़ाव आते हैं| यह बड़े या छोटे हो सकते हैं| लेकिन नियामक इन मसलों पर ध्यान देते हैं| उन्होंने कहा मेरा मानना है कि हमारे नियामक वर्तमान मामले से भी निपट रहे हैं|
जब वित्त मंत्री से यह पूछा गया कि क्या अदाणी समूह के शेयरों में गिरावट सिर्फ एक बाजार गतिविधि है या फिर एक शेयर से जुड़ा मसला है, तब उन्होंने कहा मैं इसके अलावा और कोई विचार नहीं रखती की नियामकों को समय पर कार्रवाई करनी चाहिए| उन्हें बाजार को स्थिर रखना चाहिए|