चुनावी राज्यों से निर्वाचन आयोग ने जप्त किए हजार करोड़ रुपये…….. जानिए उत्तराखंड से कितने

देश के 5 चुनावी राज्यों में से निर्वाचन आयोग द्वारा लगभग हजार करोड रूपए तक की धनराशि जप्त की गई है। दरअसल चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा बड़ी ही सफाई से धनराशि बांट कर मतदाताओं को लुभाने का कार्य किया जाता है मगर निर्वाचन आयोग भी इस दौरान काफी सख्त हो जाता है। तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा कई क्षेत्रों से चुनाव के दौरान शराब, ड्रग्स और नगदी बरामद हुई है। चुनाव आयोग को बरामद हुई नगदी में सबसे अधिक नगदी पंजाब से बरामद हुई है पंजाब से करीब 510.91 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं इसके बाद उत्तर प्रदेश से 307.92 करोड़, मणिपुर से 167.83 करोड़, उत्तराखंड से 18.81करोड़ तथा गोवा से 12.73 करोड़ रूपए की अवैध धनराशि बरामद हुई है।