भूकंप के झटकों से हिली धरती……. 46 की मौत, 700 से अधिक लोग घायल

आज दिनांक 21 नवंबर 2022 को सोमवार के दिन इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा प्रांत में 5.6 तीव्रता के भूकंप से 46 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 700 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि यह जानकारी एक स्थानीय अधिकारी द्वारा दी गई है। भूकंप का केंद्र पश्चिमी जावा प्रांत के सियानजुर क्षेत्र में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। इसके अलावा इस भूकंप से कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं और क्षेत्र के एक अस्पताल में 44 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 300 लोगों से ज्यादा घायल हो गए। जिसके बाद धीरे-धीरे मौत और घायलों का आंकड़ा बढ़ता गया। बता दें कि अभी भी घायलों और मृतकों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है। भूकंप के झटके ग्रेटर जकार्ता इलाके में महसूस किए गए हैं और वहीं दूसरी तरफ राजधानी में ऊंचे स्थान बह गए तथा कुछ स्थानों को खाली करा दिया गया है। भूकंप का झटका काफी तेज होने के कारण क्षेत्र में काफी हानि हुई है। बता दें कि इंडोनेशिया में अक्सर भूकंप आता है लेकिन जकार्ता में भूकंप आना काफी असामान्य बात है।