एक बच्चे पर पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के पिटबुल डॉग ने हमला कर उसे घायल कर दिया| यह मामला हरिद्वार के कनखल क्षेत्र का है| जहां अपनी बुआ के यहां आए एक बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर दिया और उसके हाथ-पैर से मांस नोच दिया|
बच्चे को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे| पड़ोसी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है|
मिली जानकारी के अनुसार, विशाल गुप्ता निवासी शेखपुरा कनखल का 9 वर्षीय पुत्र ज्योतिर गुप्ता अपनी बुआ के घर मिश्रा गार्डन आया हुआ था| विशाल ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि पड़ोस में रहने वाले शुभम दाम चंदवानी के घर से आए पिटबुल डॉग ने घर के बाहर खेल रहे उनके बेटे पर हमला कर दिया| आरोप लगाया गया है कि डॉग ने कई जगह नोच कर घायल कर दिया है| कई बार पड़ोसियों को कुत्ते को खोलकर न रखने की बात कही जा चुकी है|