हल्द्वानी| हल्द्वानी में इंद्रानगर के स्लाटर हाउस के पास पेड़ में फंदे से सड़ी गली अवस्था में एक युवक का शव लटका हुआ था| शव के पास से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है| जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा निवासी एक युवक हल्द्वानी के एक मेडिकल स्टोर में काम करता था| पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष के मुताबिक स्थानीय लोगों की सूचनापर इंद्रानगर में स्लाटर हाउस के पास कल देर शाम 8:00 बजे युवक का शव पेड़ से लटका मिला| शव सड़ी गली अवस्था में बरामद हुआ है| जिसके पास से उसका आधार कार्ड और एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है| युवक की शिनाख्त अल्मोड़ा स्थित लमगडा़ के जैंती निवासी मनोज जोशी उम्र 39 वर्ष पुत्र लक्ष्मीकांत जोशी के रूप में हुई| शव के पास से मिले सुसाइड नोट में लिखा है वह अपनी जिंदगी में परेशान हो चुका है समाज में उसकी प्रतिष्ठा पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है जिस कारण वह मौत को गले लगा रहा है| थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों के अनुसार युवक पिछले करीब 10 दिन से गायब था| वह हल्द्वानी में मेडिकल स्टोर में काम कर रहा था| परिजनों ने बताया कि वह नशे की लत से बुरी तरह प्रभावित था|
Recent Posts
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली
- Uttarakhand:-केदारनाथ उपचुनाव के लिए संपन्न हुआ मतदान…….पड़े इतने फ़ीसदी वोट
- Uttarakhand:- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप…… एक की मौत, अन्य घायल