रोशनी से जगमगा रहा देश…… उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक लोगों ने ऐसे किया नए साल का स्वागत

नए साल के स्वागत में पूरा देश जगमगा रहा है। पुराना साल जाने के बाद नए साल 2023 का आगमन हो चुका है और नए साल को लेकर लोग काफी उत्साहित भी नजर आ रहे हैं। कहीं पर गीत- संगीत तो कहीं गुब्बारे उड़ाकर नए साल का स्वागत लोगों द्वारा किया गया। देश की राजधानी दिल्ली में लोगों ने एक दूसरे को नए साल की बधाई देते हुए कनॉट प्लेस के इनर सर्कस पर नए साल का जश्न मनाया और महाराष्ट्र में लोगों ने गुब्बारे उड़ाकर नए साल का स्वागत किया। पुणे में भी लोगों ने गुब्बारे उड़ाए तथा रोशनी के साथ नए साल का स्वागत किया। वही देवभूमि उत्तराखंड में भी नए साल का स्वागत काफी धूमधाम से किया गया। राज्य में पहाड़ों की रानी मसूरी में गीत- संगीत और डांस के साथ नए साल का जश्न मनाया गया तथा इस दौरान पर्यटक भी यहां भारी संख्या में पहुंचे थे। इसी तरह देश के अन्य राज्यों में भी नए साल का स्वागत काफी शानदार तरीके से किया गया। गोवा और पश्चिम बंगाल में लोगों ने गीत- संगीत और डांस करके नए साल का स्वागत किया।