
देश में इस बार विधानसभा चुनाव होने वाले राज्यों में उत्तराखंड में तो चुनाव के लिए मतदान हो चुके हैं मगर अभी भी कुछ राज्य बाकी है जहां पर आने वाले कुछ समय तक मतदान होना है। ऐसे में अब राजनीतिक दलों को अपने प्रत्याशी का प्रचार करने के लिए चुनाव आयोग से पूर्ण रूप से अनुमति मिल सकती हैं। चुनाव आयोग द्वारा राज्यो के कोरोना संबंधी आंकड़ों की रिपोर्ट की मांग की गई है ताकि वर्तमान आंकड़ों को देखते हुए चुनाव आयोग रोड शो और रैलियों पर लगे प्रतिबंध को हटा सके। अभी तक उत्तराखंड के अलावा बाकी जिन राज्यों में चुनाव होना है वहां पर राजनीतिक दलों को जनसभाओं के लिए 50% क्षमता के साथ सभा करने की छूट दी गई हैं और डोर टू डोर प्रचार के लिए भी केवल 20 लोगों को ही अनुमति दी गई हैं। मगर अब चुनाव आयोग इन प्रतिबंधों को हटा सकता है। तथा राजनीतिक दल पहले की तरह है रोड शो और रैलियों के द्वारा प्रत्याशियों का प्रचार कर पाएंगे और प्रचार करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा जो समय सीमा तय की गई थी वह भी अब खत्म की जाएगी।
