लक्सर। बीते शनिवार की रात से 3 दिन से बंद पड़े रेल मार्ग को शुरू कर दिया गया है। लक्सर में आई बाढ़ के कारण रेल लाइन में पानी भर गया था और लक्सर से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन को रद्द करना पड़ा। शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन ने लक्सर पहुंचकर बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए इंटरलॉकिंग सिस्टम को ठीक कराया। बीते 3 दिनों से बाढ़ के कारण हरिद्वार जाने वाली ट्रेन का संचालन नहीं हो पा रहा था इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। वहीं शनिवार की देर शाम को इस मार्ग को चालू कर दिया गया। बता दें कि जलभराव के कारण लक्सर- हरिद्वार रेलखंड पूरी तरह बंद हो गया था।लाइन में पानी भरने के कारण ऑटोमेटिक सिंगल सिस्टम ने कार्य करना बंद कर दिया था। शनिवार की देर शाम को फिर से रेल को फिट कर दिया गया और सबसे पहली गाड़ी 12327 हावड़ा देहरादून उपासना एक्सप्रेस को देहरादून के लिए रवाना किया गया।
Recent Posts
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक