![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड। उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के प्रसिद्ध यूट्यूब पर पवन पहाड़ी ने भी अब उत्तराखंड में नियुक्तियों में चल रही थार्ले बाजी को लेकर सरकार पर तंज कसा है अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से उन्होंने लिखा है कि
पहाड़ के किसान के बच्चे अग्निवीर बनेंगे
फिर चार साल बाद घर बैठेंगे
हम एक दिन के लिए भी mp mla बन जाये
तो मरण जाने पिंसिल और भत्ते लेंगे
बच्चे का बाप, किसी के ढूंग फोड़के,
ईजा किसी के वहां निराई गुडाई करके
अपने भौ को कोचिंग कराने हल्द्वानी भेजेगी
पर ऐसे भ्रष्ट सिस्टम मे नौकरी कैसे लगेगी
मेरा भाई फ़टे जूतों मे, कच्ची रोड मे, सुबह के चार बजे से दौड़ने लगता है
दोस्त नरिया रात रात भर परीक्षावाणी रटता है
यही आस मे कि अगले साल तक अच्छी जगह चिपक जायेंगे
ये नादान क्या जाने कि तुम्हरे रोजी रोटी के दुश्मन बैक डोर से घुस जायेंगे
वो तीन चार साल से दौड़ रहा था.. परिवार के सपने ढो रहा था.
रिश्तेदारों के टॉन्ट सह रहा था.. बस इसी आस मे कि चलो ये टाइम भी कट जायेगा… वो फौज मे भर्ती हो जायेगा…
पर वो तुम्हारे सिस्टम के सामने हार गया…
तिरंगे मे लिपटने की चाह रखने वाला, फांसी के फंदे से लिपट गया
तुमने ताली थाली बजावाई… हमने बजायी
तुमने दिए जलवाये, हमने जलाये
तुमने हमको वोट देने को बोला, हमने दिया
तुमने डवल इंजन लाने को बोला, हमने लगा भी दिया
हमने तुम्हारे खिलाफ आवाज़ उठाने वाले को देशद्रोही घोषित किया..
जो हमारे मुद्दे उठता था, उसे पाकिस्तान जाने को कहा ..
क्या क्या नहीं किया तुंहरे लिए.. क्या क्या नहीं सहा तुम्हारे लिए
और तुमने बदले मे हमें क्या दिया????
दिया नहीं सिर्फ ले लिया….
हमारा समय, हमारी जवानी, हमारा पैसा, हमारे सपने, माँ बाप की खुशियाँ, सब लेली तुमने सरकार…
बोलो भारत माता की जै 🙏❤️
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)