नीति आयोग की बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने उठाई ग्रीन बोनस की मांग

नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने 2 वर्षों में पॉलीहाउस योजना से एक लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा करेगी|


बता दें यह बैठक बीते दिवस पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई थी$ जिसमें मुख्यमंत्री ने पर्यटक और तीर्थयात्री के रूप में आने वाली करीब सात करोड़ फ्लोटिंग (भ्रमण) आबादी की सुविधाओं और संसाधन के लिए केंद्र से वित्तीय सहयोग की मांग की| इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने एक बार फिर पर्यावरणीय सेवाओं के लिए राज्य को ग्रीन बोनस देने की मांग उठाई|
उन्होंने सामान भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियों वाले जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों की तर्ज पर उत्तराखंड को भी औद्योगिक प्रोत्साहन नीति का लाभ अगले 5 साल तक देने की मांग की है|
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि मैंने अनुरोध किया है कि जब तक संसाधनों के आवंटन के नए मानक तय नहीं होते तब तक ग्रीन बोनस दिया जाए| कांवड़ यात्रा, तीर्थयात्री व पर्यटक राज्य की आबादी से 5 से 6 गुना ज्यादा है| वित्तीय संसाधनों के आवंटन में फ्लोटिंग आबादी का ध्यान रखा जाए| 25 मेगावाट से कम की परियोजनाओं के आवंटन और क्रियान्वयन का अधिकार राज्य को भी मिलना चाहिए| इससे 3000 मेगावाट का उत्पादन कर सकेंगे, साथ ही नदियों को जोड़ने के लिए भी केंद्र सरकार से सहयोग मांगा|