
वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए देश में 15 से 18 वर्ष तक के किशोरो को भी वैक्सीन मोहिया करवाई गई है। तथा पिछले 3 जनवरी से देश के किशोरों को वैक्सीन लगनी शुरू हो गई हैं। और अब तक कुल 63% किशोरों को वैक्सीन मोहिया करवाई गई है इसके साथ ही केंद्र सरकार ने केंद्र और राज्यों को यह निर्देश दिए हैं कि किशोरों को दिए गए वैक्सीनेशन की पहली डोज के बाद उन्हें समय पर दूसरे डोज दी जानी चाहिए।
और इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर यह भी बताया कि किशोरों को कोविड-19 से सुरक्षा प्रदान करने के लिए जल्द से जल्द यह टीकाकरण अभियान पूरा होना चाहिए। तथा उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि राज्य और केंद्र वैक्सीनेशन से संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दे कि किशोरों के टीकाकरण में तेजी आए। तथा टीकाकरण के दौरान किशोरों को कोविड- 19 से संबंधित सुरक्षा भी प्रदान की जानी चाहिए ताकि किशोरों को टीकाकरण में कोई असुविधा ना हो।
