देश में कोरोना महामारी जैसी भयंकर बीमारी से लड़ने के लिए पिछले कुछ हफ्तों से सभी राज्यों में कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं। जैसे- नाइट कर्फ्यू, स्विमिंग पूल और वाटर पार्क पर प्रतिबंध समेत कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। तथा इस महामारी से उभरने के लिए केंद्र सरकार द्वारा यह घोषणा की गई है, कि देश के प्रत्येक राज्य में लगे मौजूदा प्रतिबंधों को 28 फरवरी तक बढ़ाया जाए।
इस संबंध में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। और कहा है, कि अधिकारी अपने राज्यो में कोविड संबंधित गाइडलाइन का पालन करवाएं और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूदा प्रतिबंधों को 28 फरवरी 2022 तक बढ़ाया जाए। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि देश के 407 जिलों में 10% से भी अधिक पॉजिटिव दर हैं और देश में इस संक्रमण के एक्टिव केस 22 लाख से भी अधिक है। ऐसे में भल्ला ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर प्रतिबंधों को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं तथा कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए हमें काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।