हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज से फिर सामने आया रैगिंग का मामला…… कॉलेज प्रशासन में मची खलबली

उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी स्थित मेडिकल कॉलेज से फिर एक बार रैगिंग का मामला सामने आया है। बता दें कि कॉलेज में 35 दिन पहले रैगिंग का मामला सामने आया था और वह मामला अभी भी शांत नहीं हो पाया है कि फिर से एक मामला सामने आ गया है। कॉलेज के पीजी प्रथम वर्ष के छात्र ने सीनियर पर 24 घंटे काम कराने के साथ ही गाली गलौज का आरोप लगाया है और इस घटना के बाद पूरे कॉलेज प्रशासन में खलबली का माहौल है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक विभाग के पीजी प्रथम वर्ष के छात्रों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और उन्होंने शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि सीनियरों द्वारा 24 घंटे उनसे काम कराया जा रहा है तथा इसके साथ ही गाली गलौज भी की जा रही है और यह लोग सोने भी नहीं दे रहे हैं। इसकी रिकॉर्डिंग छात्रों द्वारा हेल्पलाइन के मेल पर भेजी गई हैं और जैसे ही हेल्पलाइन के पास यह शिकायत पहुंची इससे तुरंत कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया गया। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है और पूछताछ भी शुरू हो गई है।