
अल्मोड़ा| अल्मोड़ा बेस अस्पताल की सूरत मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद सवरने लगी है| यहां पर साइकेट्रिक छोड़ लगभग हर रोग के विशेषज्ञों की तैनाती हो चुकी है| इस अस्पताल की ओपीडी में करीब 50 फीसद की बढ़ोतरी हो गई है| अस्पताल प्रबंधन ने राहत की सांस ली है| इसके अलावा मरीजों को भी राहत मिलने लगी है|
बताते चलें कि पूर्व में अल्मोड़ा बेस अस्पताल में कई विशेषज्ञों के पद रिक्त चल रहे थे| जिनके चलते अल्मोड़ा 1 DH पर मरीजों का जादा दबाव पड़ा था| मेडिकल कॉलेज खोलने के बाद से बेस की नींव मजबूत हो गई है अब यहां पर गायनी, सर्जन, मेडिशन, डेंटल समेत कई विशेषज्ञ तैनात हो गए हैं| पूर्व में बेस में करीब 80-90 ओपीडी हुआ करती थी जो अब बढ़कर 200 पार पहुंच गई है आने वाले दिनों में शुल्क कम होने पर यहां ओपीडी में और अधिक बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है|
मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के प्राचार्य डॉक्टर सीपी भैसोड़ा ने कहा ‘अल्मोड़ा बेस अस्पताल में ओपीडी समेत सभी बीमारियों के जांच का शुल्क एसटीएच के समान करने के लिए प्रशासन को प्रस्ताव भेज दिया है आचार संहिता हटने के बाद प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावना है इसके बाद मरीजों को काफी सस्ता उपचार यहां मिलने लगेगा|’

I visited to Medical Collage hospital for treatment where the doctor said for eco test but there was no facility for the same.After returning home I talked to Principal who told me that there is no cardiologist in this hospital so no use of eco machine? Please note that above 40 years age 50% population is heart patients? I think the recognition given by authority must be canceled.