शिक्षक भर्ती घोटाले में पहली बार दिखा आम आदमी का गुस्सा…..महिला ने पार्थ चटर्जी पर फेकी सैंडल

पश्चिम बंगाल में इन दिनों शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को ईडी ने अपनी कस्टडी में ले रखा है और शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी पर एक महिला ने सैंडल फेक दी हालांकि इस सैंडल से पार्थ चटर्जी को कोई चोट नहीं आई। यह घटना उस समय की है जब आज दिनांक 2 अगस्त 2022 को मंगलवार की दोपहर के समय पार्थ चटर्जी को ईडी कस्टडी में रूटीन चेकअप के लिए ईएसआई हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था तब पार्थ चटर्जी अपनी कार में बैठ चुके थे और कार का शीशा भी चढ़ा दिया था तभी वहां पर दवा लेने आई एक महिला ने अपनी सैंडल उतारी और कार की ओर फेंक दी हालांकि उससे पार्थ चटर्जी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और सैंडल पिछली खिड़की से आकर टकराई। जानकारी के मुताबिक महिला की पहचान दक्षिण 24 परगना जिले के अमताला निवासी शुभ्रा गौरी के नाम से हुई है जो कि अपने रिश्तेदार के लिए वहां पर दवाई लेने आई थी और इतने में शुभ्रा गौरी ने देखा कि पार्थ चटर्जी को वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है तो उसे यह सब देख कर गुस्सा आ गया उसने कहा कि जिस इंसान को रस्सी से बांध कर घसीटते हुए लाना चाहिए था उसे ऐसी सुविधा मिल रही है उन्होंने कहा कि जिस इंसान ने लोगों को धोखा देकर करोड़ों की प्रॉपर्टी और सोना खरीदा है उसे ऐसा ट्रीटमेंट में नहीं मिलना चाहिए। शुभ्रा ने मौके पर मौजूद पत्रकारों से कहा कि वह उससे सवाल ना पूछे क्योंकि उसका तो मन था कि उसकी सैंडल पार्थ चटर्जी के सिर पर जाकर लगे। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने शुभ्रा गौरी के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की क्योंकि उनकी इस हरकत से किसी को भी कोई चोट नहीं आई।