अल्मोड़ा हाईवे में हुआ हादसा……. एक की मौत दो व्यक्ति घायल

आज दिनांक 25 नवंबर 2022 को शुक्रवार के दिन अल्मोड़ा हाईवे निगलाट के पास एक कार 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी और इसी हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 2 अन्य व्यक्ति घायल हो गए। बता दें कि घायलों को सड़क से गुजर रहे 19 कुमाऊं रेजिमेंट के जवानों ने खाई से बाहर निकाला। इस बात की सूचना ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया ने पुलिस को दी और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बता दें कि मृतक बागेश्वर का रहने वाला है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 54 वर्षीय चालक हयात सिंह निवासी लीती कपकोट बागेश्वर व 45 वर्षीय खीम सिंह निवासी लीती कपकोट बागेश्वर और 52 वर्षीय खुशाल सिंह बरेली से बागेश्वर की ओर जा रहे थे लेकिन शुक्रवार की सुबह करीब 9:30 बजे निगलाट के पास यह हादसा हो गया।उसी दौरान हल्द्वानी से रानीखेत की ओर 19 कुमाऊं रेजीमेंट के जवानों का ट्रक जा रहा था और उन्होंने घायलों को खाई से बाहर निकाला तथा एंबुलेंस की मदद से उन्हें सीएचसी भवानी पहुंचाया गया। इस दौरान चालक हयात सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बता दें कि यह तीनों बरेली से लौट रहे थे और यह हादसा इसलिए हुआ क्योंकि चालक को गाड़ी चलाने के दौरान नींद की झपकी आ रही थी इसी से यह हादसा हुआ।