उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ में थल- मुनस्यारी सड़क का करीब 10 मीटर हिस्सा मानसून काल से क्षतिग्रस्त पड़ा है जिसे अब तक ठीक नहीं किया गया है और अब क्षतिग्रस्त सड़क का दायरा भी बढ़ने लगा है जिससे पूरी सड़क धसने की आशंका बनी हुई है और किसी हादसे की आशंका के चलते स्थानीय लोग भी परेशान है तथा यात्रियों को भी दुर्घटना की आशंका नजर आ रही है।
बता दे कि यह सड़क करीब ढाई माह पूर्व भारी बारिश के चलते थल -मुनस्यारी मोटर मार्ग पेट्रोल पंप के निकट क्षतिग्रस्त हो गई थी और निचले हिस्से में भूस्खलन से सड़क की चौड़ाई भी काफी कम रह गई है जिसके चलते बड़े वाहनों को काफी दिक्कत हो रही है। बताते चलें कि इसी सड़क से अस्कोट- कर्णप्रयाग सड़क भी जुड़ी है और मुनस्यारी तथा डीडीहाट आने वाले कई वाहन इसी सड़क से होते हुए जाते हैं। सड़क कभी भी पूरी तरह धस सकती है जिसको जल्द ही ठीक करना पड़ेगा लेकिन अभी तक इसकी कोई सुध नहीं ली गई है।
कई बार क्षेत्रवासियों द्वारा सड़क ठीक करने की मांग भी की जा चुकी है लेकिन लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते अभी तक सड़क का काम शुरू नहीं हुआ। क्षेत्रवासियों ने सड़क को अविलंब ठीक नहीं कराने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।