मुंबई| भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने मंगलवार को कहा कि भारतीय टीम अगले वर्ष एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी| भारत टूर्नामेंट का तटस्थ स्थल पर कराने की मांग करेगा|
इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है|
बीसीसीआई सचिव शाह ने एक बैठक के बाद कहा कि हम तटस्थ स्थान पर मैच खेलेंगे| शाह एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के भी अध्यक्ष है|
एशिया कप इससे पहले भी तटस्थ स्थल पर हो चुका है| मेजबान श्रीलंका ने आर्थिक संकट के बीच इस साल एशिया कप की मेजबानी करने से असमर्थता जताई थी| इसके बाद इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाना था| भारत और पाकिस्तान की टीमें राजनीतिक तनाव के कारण सिर्फ एशिया कप और वैश्विक आयोजनों में एक दूसरे से खेलती है|