उत्तराखंड के शिक्षकों का हुआ नई दिल्ली में सम्मान

बच्चों के लिए मातृभाषा कुमाउनी, गढ़वाली की ग्रीष्मकालीन कक्षाओं के संचालन में सहयोगी रहे शिक्षकों को स्पीकर हॉल, कांस्टीटयूशन क्लब नई दिल्ली में शिक्षक सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह उत्तराखंड लोक – भाषा साहित्य मंच, नई दिल्ली एवं समस्त सहयोगी संस्थाओं के द्वारा किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह – 2025 में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, साहित्य संस्कृति भाषा मंत्री कपिल मिश्रा व डीपीएमआई के निदेशक व उत्तराखंड लोक- भाषा साहित्य मंच- नई दिल्ली के संरक्षक डॉ. विनोद बछेती की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। उत्तराखंड के कुमाउं मण्डल के चंपावत जिले से तुलसी भट्ट, ललित मोहन तिवारी व हेमा बिष्ट अल्मोड़ा जनपद से कृपाल सिंह शीला, त्रिभुवन जलाल, प्रभा बिष्ट व मोहनचन्द्र गड़ाकोटी जी का मंच पर शॉल ओढ़कर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। मातृभाषा शिक्षण कक्षाओं में सहयोग दे रहे अन्य शिक्षकों के शॉल व स्मृति चिन्ह उनके केन्द्र से आये शिक्षकों को प्रदान किये गये। उत्तराखंड व दिल्ली के मातृभाषा प्रमियों ने मातृभाषा कक्षा संचालन में सहयोगी रहे सभी शिक्षकों को सम्मानित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी।

Leave a Reply