अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा मैं कट्टर इमानदार हूं और आप…….

नई दिल्ली| एमसीडी चुनाव 2022 को लेकर राजधानी में खूब चहल-पहल है| इस दौरान आम आदमी पार्टी ने अपना दसवां स्थापना दिवस भी बनाया| अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शराब घोटाले के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है|


उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद को कट्टर इमानदार बताते हुए कहा, सीबीआई की कल की चार्ट शीट से साफ हो गया है कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला है| शराब घोटाला फर्जी था| अगर इन्हें जरा सा भी मिलता तो ये उसे और बढ़ा-चढ़ा कर पेश करते| केजरीवाल ने कहा इन्होंने 800 अधिकारियों को लगाकर जांच कराई है| मगर इन्हें कहीं कुछ नहीं मिला है| प्रधानमंत्री 2015 से हमारी जांच करा रहे हैं, मगर प्रधानमंत्री जी ने हमें इमानदारी का प्रमाण पत्र दे दिया है| आज तक हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला है| आज मैं गर्व से कहता हूं कि मैं कट्टर ईमानदार हूं| भाजपा के नेताओं को चुनौती है कि भाजपा के नेता यह बात कह दें कि वह कट्टर इमानदार है| मैं कहता हूं इसलिए ये मुझसे परेशान हैं| यह कह रहे हैं कि अभी एक और चार्जशीट आएगी| मैं कहता हूं कि इन्हें जरा सा कुछ मिलता तो यह छोड़ने वाले नहीं थे|
सत्येंद्र जैन को लेकर जारी हो रही वीडियो पर कहा कि इनके 10 वीडियो का जनता 4 दिसंबर को जवाब देगी| इनके वीडियो काम आने वाले नहीं है|