दिल्ली माहिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने पिता को लेकर बड़ा खुलासा किया है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि बचपन में उनके पिता उनके साथ मारपीट करते थे, काफी डरी और सहमी रहती थीं। इतना ही नहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष मालीवाल ने कहा है कि उनके पिता यौन शोषण भी किया करते थे। इसकी जानकारी सामने आते ही सोशल मीडिया पर यह मामला ट्रेंड करने लगा। इसी बीच अब उनका पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है।
स्वाति मालीवाल ने, “जब मैं छोटी थी तो मेरे पिता मेरा यौन उत्पीड़न करते थे। वह मुझे बहुत मारते थे। जब वह घर आते थे तो मैं डर जाती थी और अक्सर बिस्तर के नीचे छिप जाती थी।” उनका यह बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनका पुराना ट्वीट शेयर कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने अपने फौजी पिता का जिक्र किया था।