स्वच्छ तीर्थ अभियान का शुभारंभ, नारों के बीच मुख्यमंत्री योगी ने लगाया झाड़ू, उठाया कूड़ा

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में लता मंगेशकर चौक पर स्वच्छ तीर्थ अभियान का शुभारंभ किया| उन्होंने स्वच्छता अभियान के लिए इई नगर निगम की सफाई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| इसके बाद लता चौक पर सफाई अभियान चलाया| इस दौरान ‘हम सब ने ठाना है, स्वच्छ अयोध्या बनाना है…’ के नारे लगते रहे|


इस दौरान सीएम ने न सिर्फ झाड़ू लगाया बल्कि अपने हाथ से कूड़ा करकट उठाकर डस्टबिन में डाला और अयोध्या के लिए स्वच्छता का संदेश दिया| स्वच्छता अभियान में स्कूल-कॉलेजों के 400 बच्चे भी शामिल रहे|


मुख्यमंत्री योगी ने स्कूली बच्चों और सफाई कर्मियों से भी बात की और उनसे कहा कि अयोध्या को साफ-सुथरा बनने में आप सबको आगे बढ़कर जिम्मेदारी निभानी होगी|