जूड़ो में भारत को मेडल दिलाने वाली पहली महिला बनी सुशीला देवी

नई दिल्ली। भारत को जूड़ो में अभी तक सुशीला देवी लिकमाबाम ने मेडल दिलाया है। बता दें कि सुशीला देवी का फाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका की मिचेला व्हाइटबोई के साथ हुआ और इस मैच में उन्होंने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया हालांकि इस मैच में वह गोल्ड मेडल से चूक गई मगर भारत के लिए उन्होंने सिल्वर मेडल जीता। सुशीला को मिचेला से 0-1 से हार मिली।इससे पहले साल 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी सुशीला देवी ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था और भारत को जूड़ो में मेडल दिलाने वाली सुशीला देवी पहली महिला खिलाड़ी बन चुकी है। वे बॉक्सर मैरीकॉम को अपना आदर्श मानती हैं और उन्हीं की तरह देश के लिए पदक जीतना चाहती हैं। बता दे कि मूल रूप से मणिपुर निवासी सुशीला का जन्म 1 फरवरी 1995 को हुआ था और बचपन से ही उन्हें जोड़ों का बहुत शौक था उनका परिवार भी इस खेल से जुड़ा हुआ था उनके चाचा और बड़े भाई ने भी सुशीला को यह खेल खेलने के लिए प्रेरित किया।