
देहरादून| पटवारी/लेखपाल परीक्षा पेपर लीक मामले में सरगना संजीव चतुर्वेदी ने 100-100 अंकों के तीन सेंट बनाने के लिए फाइनल सभी 380 सवाल लीक किए थे|
उसे अच्छी तरह पता था कि इन सवालों में से 100 सवाल भर्ती परीक्षा में आएंगे| गिरफ्तार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने एसटीएफ के समक्ष कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं| सरगना चतुर्वेदी ने पूछताछ के दौरान एसटीएफ को बताया कि वह किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता था इसलिए उसने तीनों सेट के लिए फाइनल सभी सवाल लीक कर दिए थे|
मिली जानकारी के अनुसार भर्ती परीक्षा के लिए 3 सेट तैयार किए गए थे | इन तीनों सीटों में से किसी एक सेट से भर्ती परीक्षा में सवाल आते| इन तीनों सेटों के लिए कुल 380 सवाल आए थे| जिसमें से 300 सवाल फाइनल होने थे| ऐसे में संजीव चतुर्वेदी बड़ी ही चालाकी से 380 सवालों को दूसरे कागज पर कई दिनों तक लिखता रहा| पूरे सवाल लिखने के बाद पत्नी की मदद से उन्हें राजपाल को दे दिया फिर राजपाल ने अपने अन्य साथियों की मदद से कई दिनों तक जिन अभ्यर्थियों से पैसे लिए उन्हें सवालों के जवाब याद कराएं|
बताते चलें कि पेपर लीक मामले में अब तक संजीव चतुर्वेदी (आयोग अनुभाग अधिकारी, मूलनिवासी बलिया उत्तर प्रदेश)
रितु पत्नी संजीव चतुर्वेदी (आयोग आवास, हरिद्वार)
राजपाल (निवासी ग्राम कुलचंदपुर उर्फ नथौड़ी थाना गागलहेड़ी, सहारनपुर)
संजीव कुमार (निवासी ग्राम कुलचंदपुर उर्फ नथौड़ी थाना गागलहड़ी, सहारनपुर)
रामकुमार (पुत्र सुग्गन सिंह निवासी ग्राम सेठपुर लक्सर हरिद्वार) को गिरफ्तार किया गया है|
अब तक एसटीएफ ने 41 लाख 50 हजार बरामद किए हैं|
जिसमें संजीव चतुर्वेदी से 22 लाख 50 हजार रुपये नगद व राजपाल से 10 लाख, पेपर के प्रश्नों की कॉपी, संजीव से आठ लाख नगद, अभ्यर्थियों के दस्तावेज, प्रश्नों की कॉपी, राजकुमार से 1 लाख नगद, परीक्षा के प्रश्नों की कॉपी प्राप्त की है|


