शिवसेना विवाद पर उद्धव ठाकरे को सुप्रीम कोर्ट से राहत, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली| सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव ठाकरे समूह को शिवसेना पार्टी की चल या अचल संपत्ति को अलग करने से रोकने के निर्देश देने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है| सभी चल-अचल संपत्ति को नए पार्टी अध्यक्ष को स्थानांतरित करने की मांग याचिका में कि गई थी|


याचिका में उद्धव ठाकरे गुट के पास मौजूद सभी शिवसेना की संपत्ति एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को ट्रांसफर करने की मांग की गई थी, जिसे आज शीर्ष अदालत द्वारा खारिज दिया गया| कोर्ट ने वकील आशीष से कहा कि यह किस तरह की याचिका है और इसे दायर करने वाले आप कौन हैं| कोर्ट ने कहा कि यह याचिका विचार करने योग्य ही नहीं है|