सम्पर्क से समर्थन:- भाजपा का विशिष्ट जनों से संपर्क अभियान जारी, पूर्व विधायक ने चितई पहुंच लता कांडपाल से की मुलाक़ात

अल्मोड़ा। 15-06-2023 को महा जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने चितई गांव जाकर लता काण्डपाल से भेट कर मोदी के लिये उनका समर्थन मांगा। लता काण्डपाल के द्वारा कास्तकारी के क्षेत्र मे व शिक्षा के क्षेत्र मे बहुत ही प्रेरणादायक काम किये गए है। लता काण्डपाल पूर्व मे एक निजी स्कूल में अध्यापिका थी तथा कोरोना कालखंड के समय से पठन-पाठन का काम छोड़ खेती-बाड़ी का काम शुरू कर समाज को एक प्रेरणा देने का काम कर रही है। लता कांडपाल हिंदी, अंग्रेजी व संस्कृत भाषा में भी गहरी पैठ रखती है साथ में एक बेहतरीन कविता रचनाकार भी है। लता को कांडपाल खेती-बाड़ी के काम के अलावा संगीत का भी अच्छा ज्ञान है। इन्होंने निर्धन व गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का संकल्प लेकर पढ़ाने का काम भी किया है। इन सभी कार्यों में इनके घरवाले इनका सहयोग करते हैं। इनकी विशिष्ट कार्यों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने ऐसे विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों से उनके घर जाकर मिलना शुरू किया है। इस कार्यक्रम के क्रम में भारतीय जनता पार्टी के संवाद से समर्थन कार्यक्रम पर मिलना हुआ। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट, अल्मोड़ा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष प्रेम लटवाल ,कनक पंत, बलवंत सिंह रावत आदि उपस्थित थे।