सनी देओल की ‘गदर 2’ने मचाया धमाल……. ‘जवान’ के रिलीज होने के बाद भी कम नहीं हुआ क्रेज

सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ ने इंडस्ट्री में धमाल मचाया हुआ है। बता दे कि बॉक्स ऑफिस में ‘गदर 2’ ने कई लोगों प्यार लूटा है। इस फिल्म ने 11 अगस्त को सिनेमाघरो में दस्तक दी थी और फिल्म को रिलीज हुए एक महीना पूरा हो चुका है इसके बावजूद ‘ग़दर 2’ बॉक्स ऑफिस में छाई हुई है। इस फिल्म ने न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस बल्कि दुनिया भर में कमाई की है और हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ से भी इस फिल्म की कमाई पर ज्यादा असर नहीं पड़ा।

सनी देओल ने अपने तारा सिंह के किरदार से विदेश में भी लोगों का दिल जीत लिया है और वर्ल्डवाइड में भी फिल्म ने 667.9 करोड़ की कमाई कर ली है। हालांकि फिल्म की स्पीड थोड़ी धीरे हो गई है लेकिन रिलीज होने के 1 महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर बने रहना काफी बड़ी बात है। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ रिलीज होने के बाद भी ‘ग़दर 2’ पर ज्यादा असर दिखाई नहीं दिया। सनी देओल की फिल्म ने ‘जवान’ आने के बाद भी बीते दिन दुनिया भर में एक करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है और फिल्म की सक्सेस पार्टी भी सनी देओल ने मुंबई में दी तथा इस दौरान बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां इस पार्टी में शामिल हुई।