Suicide -10 साल से पत्नी की बेरुखी झेल रहे पति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट पर छलका दर्द, लिखा -‘मेरे मरने की वजह मेरी बीवी….’

रविवार रात को एक पति ने 10 साल से पत्नी की बेरुखी झेलने के बाद आत्महत्या कर ली और सुसाइड नोट में उसने पत्नी व उसके घरवालों को ही मौत का जिम्मेदार बताया है|


जानकारी के अनुसार, बरेली के संजय नगर निवासी 30 वर्षीय विक्की उर्फ विनय पल्लेदारी करके गुजारा करता था| पड़ोस की ही युवती से उसने 10 साल पहले प्रेमविवाह व कोर्ट मैरिज की थी| दंपति का 8 साल का बेटा है| रविवार आधी रात में विक्की ने छत के कमरे में पत्नी की चुनरी से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी| सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा| पुलिस को शव के पास सुसाइड नोट और कमरे में शराब का क्वार्टर मिला|


इस दौरान पोस्टमार्टम हाउस पर विक्की के भाई कपिल ने पुलिस को बताया कि शादी के कुछ साल बाद ही पत्नी तलाक मांगने लगी थी| इससे विक्की तनाव में रहता था| पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले झगड़े के बाद विक्की की पत्नी थाने में पति व उनके खिलाफ तहरीर देकर मायके में रह रही थी| रविवार शाम विक्की उसे बुलाने गया तो वह नहीं आई| आरोप लगाया कि विक्की से उसके साले ने गाली-गलौज कर दी और घर से निकाल दिया|
जब विक्की घर पहुंचा तो वह गुस्से में था| इस बीच रात में उसकी पत्नी साथ में पुलिस लेकर विक्की के घर आ गई| पुलिस वालों ने विक्की की पिटाई कर दी| पिता ने बचाने की कोशिश की तो उनसे भी अभद्रता की| पुलिस ने हिदायत दि की वह पत्नी से झगड़ा करने ससुराल न जाया करें| पुलिस वहां से चली गई| जिसके बाद विक्की ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया|
सुसाइड कमरे से ही विक्की का एक सुसाइड नोट मिला है| जिसमें लिखा है कि मेरे मरने की वजह मेरी पत्नी है और उसके घरवाले हैं| मेरे कई बार बुलाने पर भी वह नहीं आई• मेरी शादी को 10 साल हो गए हैं| पत्नी 10 साल से लड़ाई करके कई बाल मायके जा चुकी है| वह बुलाने गया तो साले ने उससे अभद्रता की| विक्की ने आगे लिखा है कि उसके शव को पिता और दोस्त पिंटू के अलावा कोई नहीं छूएगा| उसकी जींस में पैसे रखे हैं, उन्हीं से उसका अंतिम संस्कार हो जाएगा|
वहीं जब पत्नी को विक्की की मौत की सूचना मिली तो वह ससुराल और पोस्टमार्टम हाउस तक गई| वह रो रही थी| मीडिया ने उनसे सवाल किया तो वह कुछ नहीं बोली| फिर पत्नी ने कहा कि पति शराब पीकर झगड़ा करते थे इसलिए मायके चली गई| कल फिर पति से झगड़ा किया| उसे नहीं पता था कि यह नौबत आ जाएगी कि वह जान दे देंगे|
बता दें विक्की की मां पैरालिसिस की मरीज है| वह बेटे और बहू के झगड़े से परेशान थी| झगड़े से परेशान होकर विक्की की माँ ने दोनों की शिकायत एसएसपी दफ्तर में पत्र देकर की थी| जिसमें कहा था कि रोज की किचकिच से निजात दिला दी जाए| इस मामले में जल्द ही थाने में सभी पक्ष बुलाए जाने थे, लेकिन उससे पहले ही यह घटना घट गई|