आज 13 दिसंबर 2021 को सोमवार के दिन एलएसएम पीजी कॉलेज पिथौरागढ़ में अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल का आयोजन किया गया। जिसमें पिथौरागढ़ ने अपने शानदार प्रदर्शन से चैंपियनशिप ट्रॉफी को अपने नाम दर्ज कर लिया। दरअसल बास्केटबॉल का फाइनल मुकाबला पिथौरागढ़ अल्मोड़ा की टीम के बीच खेला गया। जिसमें पिथौरागढ़ ने अल्मोड़ा को 114 – 42 के स्कोर के अंतर से हराया। और चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम दर्ज कर ली।
इस मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका में हरीश दिगारी, संजय रावत, तथा शुभम चौहान रहे। तथा विजेता और उपविजेता को प्रभारी प्राचार्य डॉ पुष्कर सिंह बिष्ट व डॉक्टर जीसी पंत द्वारा पुरस्कार दिया गया। तथा मैच के दौरान डॉक्टर जीएस गढ़िया, डॉ कमलेश भाकुनी, मुकेश पांडे, नितिन मारकाना, जगदीश सिंह समेत कई खिलाड़ी उपस्थित रहे।